ईनामी लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़

*ईनामी लुटेरों से हुई पुलिस की मुठभेड़ बिठूर थाना क्षेत्र में व्यापारी से हुई 20 लाख की लूट के मामले में फरार चल रहे  बजरिया चमनगंज नाला रोड निवासी राजू व शानू से पुलिस टीम की जे के मंदिर के पास हुई मुठभेड़ लुटेरों पर पच्चीस पच्चीस हजार का था इनाम लूट कांड के खुलासे के लिए कठित थी टीम मुठभेड़ में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह के बाएं हाथ में लगी गोली वही लुटेरे इरफान उर्फ राजू के पैर में लगी गोली एक लुटेरा शानू गिरफ्तार दोनों के कब्जे से लूट का पांच लाख रूपया बरामद नजीराबाद थाने में चल रही पूछताछ*